फौजी की मौत का उलाहना देकर महिला को कर रहे प्रताड़ित

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम कौड़िया में रहने वाली फौजी की विधवा ने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की है। इसके साथ ही उसने मारपीट का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सीपत क्षेत्र के ग्राम कौड़िया में रहने वाली सोनिया सोनवानी गृहणी हैं। उन्होंने 2016 में कौड़िया में रहने वाले प्रभु कुमार सोनवानी से लव मैरीज की थी। उनके पति थल सेना में जवान थे।
पठानकोट ड्यूटी के दौरान 2022 में उनके पति ने आत्महत्या कर ली थी। पति के मौत के बाद ससुराल वाले सोनिया को प्रताड़ित करते। पति के मौत का उन्हें ही कारण बताकर गाली-गलौज करते। सोमवार को बच्चों को स्कूल लेकर जाने की बात को लेकर ससुर सुखलाल, सास मनकी बाई, ननद स्वाती और छाया सोनवानी ने मारपीट की। साथ ही उनके मोबाइल को छीनकर तोड़ दिया। महिला ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।