ठगी करके इकट्ठी की थी संपत्ति, मकान, जमीन और कारें की गईं सीज

मैनपुरी: मैनपुरी में प्रशासन ने शातिर अपराधी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है।मैनपुरी में ठगी, लूटमार धोखाधड़ी कर गैंग चलाने वाले शातिर अपराधियों की डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति फ्रीज की गई है। जिलाधिकारी ने गैंगस्टर के आरोपियों की संपत्ति घोषित करने का निर्देश 30 अगस्त को जारी किया था। डीएम के निर्देशों के बाद उप जिला अधिकारी भोगांव अंजली सिंह भारी पुलिस बल के साथ आरोपियों के गांव मैदेपुर पहुंच गईं।वहां उन्होंने अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्ति में मकान, जमीन, कारें सीज कर दीं। प्रशासन की ऐसी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में 30 अगस्त 2022 को शातिर अपराधी राजवीर उर्फ राजेश यादव और सत्यवीर पुत्रगण अतिराज निवासीगण मैदेपुर की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश जारी कर दिए थे।मैनपुरी में प्रशासन ने शातिर अपराधी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है।एसडीएम, तहसीलदार पुलिस के साथ पहुंचेजिला अधिकारी के निर्देश मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी एलाऊ भारी दल बल के साथ गांव मैदेपुर पहुंच गए। वहां आरोपियों के लगभग 55 लाख के कीमती मकान को जप्त कर उसमें सरकारी ताला लगा दिया। इसके बाद आरोपियों की खेती पर पहुंचकर 12 बीघा खेत को कुर्क कर लिया गया। इसकी कीमत लगभग 90 लाख बताई जा रही है। वहीं मौके पर खड़ी मिली दो कारों को भी सीज कर जप्त कर लिया गया।मैनपुरी में प्रशासन ने शातिर अपराधी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है, इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।कई थानों में दर्ज हैं मुकदमेंपुलिस के अनुसार राजवीर सिंह बहुत ही शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ मैनपुरी, एलाऊ,दन्नाहार थानों पर ठगी, लूटपाट, मारपीट, की धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। यह अपने साथी राहुल पुत्र राजेश, ऋषभ पुत्र राजेश, सत्यवीर पुत्र अतिराज के साथ गैंग बनाकर इलाके में दहशत फैलाए हुए था। इस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई तो जांच में संपत्ति जब्तीकरण के निर्देश हो गए।अन्य आरोपियों के संपत्ति की जांच जारीमामले पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में राजेश और सत्यवीर से एक करोड़ चालीस लाख पचास हजार की संपत्ति जो उनके द्वारा अपराध कर अर्जित की गई थी उसको कुर्क किया गया है। दोनों पर गैंगस्टर और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इसके साथ अन्य अभियुक्तों की संपत्ति की जांच की जा रही है। अपराध से अर्जित की गई संपत्ति अगर मिली तो वह भी जब्त की जाएगी।