मुख्य समाचार
माथुर वैश्य समाज द्वारा 23 जुलाई को जिला अस्पताल मुरैना में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन ।
मुरैना: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अंतर्गत माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद मध्यांचल मण्डल अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में पूरे मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में 23 जुलाई 2023 को सप्तम् रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में मानव कल्याण व जनहित के लिए माथुर वैश्य समाज मुरैना द्वारा रविवार 23 जुलाई 2023 को जिला अस्पताल मुरैना में रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह रक्तदान शिविर पिछले 7 वर्षो से लगातार आयोजित किया जा रहा है उक्त दिनांक को एक ही दिन पूरे भारत वर्ष में 92 स्थानों पर इस शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में मध्यांचल मण्डल अध्यक्ष दीपक गुप्ता (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) के नेतृत्व में पूरे मध्यांचल मण्डल में 21 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम मुरैना, अम्बाह पोरसा, मुरार, ग्वालियर, झांसी, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, नया भोपाल, इन्दौर, इन्दौर शहर, उज्जैन अवतिका, उज्जैन, दुर्ग, गोंदिया, बिलासपुर, राजनांदगांव, खरियार रोड़ एवं रायपुर आदि विभिन्न शिविरों में उत्साहपूर्ण इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस परे शिविर को सुचारू रूप से सफल संचालन करने के लिए दोनों मातृशक्ति मध्यांचल मण्डल रक्तदान संयोजिका श्रीमती रूबी विपिन गप्ता भोपाल व मध्यांचल मण्डल रक्तदान सह-संयोजिका श्रीमती मीरा गोलश मुरैना के द्वारा सभी शिविरों के शिविर प्रभारी बनाये गये हैं। इस शिविर हमारा माथुर वैश्य समाज पूरे जोर-शोर व उत्साह के साथ प्रचार प्रसार बैनर, सोशल मीडिया आदि के द्वारा कार्य कर रहा है। इस कार्य को आरंभ करने का उद्देश्य मानव कल्याण व जनहितार्थ है। मानव के जीवन में रक्तदान बड़ा महत्व है, पूरे देश में कहीं भी जरूरत पड़ती है तो हमारे माथुर वैश्य समाज के समाजसेवी जरूरतमंदों को सहयोग करने व रक्त दिलाने में अहम भूमिका निर्वाह करता है। मैं पूरे मध्यांचल मण्डल के सभी माथुर वैश्य बंधुओं एवं मातृशक्ति से अनुरोध करता हूं कि रविवार, 23 जुलाई 2023 को पूरे उत्साह के साथ रक्तवीरों को शिविर में लायें और अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करवायें और इस रक्तदान के महाकुंभ में भागीदारी कर पुण्य का कार्य करें, साथ ही मैं माथुर वैश्य बंधुओं से अनुरोध करता हूं जहां-जहां रक्तदान शिविर लगे हैं उसमें भरपूर सहयोग करें।
