मुख्य समाचार
मुरैना: भैंस को पानी पिलाने गये व्यक्ति की डूबने से मौत युवक का शव आज तैरता हुआ मिला।
मुरैना के सिहोनिया क्षेत्र के खड़िया बेहद गांव में गुरुवार को बीते दिन एक युवक कुंवारी नदी में डूब गया था। युवक अपनी भैंस को पानी पिलाने के लिए नदी के किनारे ले गया था, लेकिन भैंस नदी में आगे बढ़ती चली गई जिसके कारण वह डूबने लगी। अपनी भैंस को बचाने के चक्कर में युवक भी नदी में कूद पड़ा और डूब गया। उसके डूबते ही वहां मौजूद चरवाहों ने उसके परिजनों को सूचना दी तथा परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने SDRF की रेस्क्यू टीम ने युवक की लाश को खोजने की कोशिश की लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बावजूद लाश नहीं मिली। दूसरे दिन पुलिस ने, युवक की लाश का रेस्क्यू करवाया तो लाश पानी में तैरती मिल गई। बता दें कि दीपक तोमर पुत्र ओमप्रकाश तोमर, उम्र 20 साल, खड़िया बेहद गांव का रहने वाला था। वह खेती किसानी का काम करता था। उसके कुछ मवेशी थे, जिनका दूध बेचकर वह अपना गुजारा करता था। अपनी मवेशियों को चराने के लिए वह हर दिन जाया करता था। घटना वाले दिन भी वह अपनी मवेशियों को चराने के लिए नदी के किनारे पर ले गया। उसकी भैंस पानी पीने के लिए नदी में उतरने लगी तो वह भी उसके साथ हो लिया। जब भैंस डूबने को हुई, तो वह उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा था, जिससे वह डूब गया और उसकी मौत हो गई।
