मुख्य समाचार
विख्यात गांधीवादी समाजसेवी डॉ.रन सिंह परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष एकता परिषद का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
अशोकनगर जिले के लेहरू गांव में 38 आदिवासी जनजाति समुदाय के मुखियाओं ने भी डॉ.रन सिंह परमार का जन्म दिवस मनाया इन वंचितों के बीच में स्वयं पहुंचे डॉ.रन सिंह भाई ------------------------------------------------------- पसीनें की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं होते - ( लेखक - अनिल कुमार गुप्ता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एकता परिषद ) -------------------_--------------------------------- भोपाल। गांधीवादी डॉ.रन सिंह परमार को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप एक साधारण किसान परिवार में जन्मे कृषि में उच्च शिक्षा लेकर प्रख्यात गांधीवादी स्व एस एन सुब्बाराव जी के सानिध्य और मार्गदर्शन में समाज कार्य 70 की दशक में शुरू की। उस समय आश्रम के द्वारा बागियों के आत्मसमर्पण के बाद पुनर्वास कार्य जारी था। इसके साथ ही बीहड़ कटाव को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर के युवा शिविरों के माध्यम से श्रमदान और रचनात्मक कार्य किया जा रहा था। इनके लग्न और परिश्रम को देखते हुए भाई जी ने पेड़ और पौधा रोपण के कार्य को दिया, और धीरे धीरे आश्रम की जवाबदेही को भी। इन्होंने कुदाल आयोग की निगरानी में आश्रम के आने के बाद तत्कालीन चुनौतियों का बखूबी सामना किया। देश भर में एकता, सद्भावना और युवाओं को नेतृत्व देने के लिए राष्ट्रीय युवा योजना की स्थापना में भाई जी के साथ सहभागी रहे। चंबल में सहारिया आदिवासियों को शोषण, अत्याचार और अन्याय से मुक्ति के लिए जनसंगठन बनाना, बंधुआ मजदूरों की मुक्ति का काम भी किया। सूखे की भयंकर स्थिति में चंबल में जल संरक्षण और निरीह पशुओं को चारा उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य भी इनके मार्गदर्शन में किया गया। खादी ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कुटीर उद्योगों के माध्यम से इनकी संस्था के उपक्रम में 200 महिला पुरुष अपनी आजीविका चला रहे हैं। जनसंगठन एकतापरिषद के आंदोलनों को अंजाम तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य का नेतृत्व गांधीवादी डा राजगोपाल पी व्ही के मार्गदर्शन में किया। एकता परिषद देश के 10 राज्यों में सर्वहारा वर्ग की भूमि समस्यायों और आजीविका के साथ स्वराज के मुद्दे पर काम कर रही है। एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय युवा योजना व महात्मा गांधी सेवा आश्रम के सचिव तथा देश भर में नौजवानों के प्रेरणास्त्रोत आदरणीय रन सिंह परमार को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
