मुख्य समाचार
एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंची पत्नी और मां ।
छतरपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आई है जब एक मां और बीमार व्यक्ति की पत्नी को मरीज को हाथ ठेले से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ा, इतना ही नहीं देरी से अस्पताल पहुंचने कारण समुचित इलाज के अभाव में उस व्यक्ति की मौत भी हो गई । शासन-प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैए की हद तो तब हो गई जब मौत के बाद शव वाहन न मिलने पर परिजनों को उसी हाथ ठेले पर शव को घर ले जाना पड़ा । मामला सोमवार का बक्सवाहा क्षेत्र का है । मौत के बाद परिजनों ने कहा कि अगर समय पर एंबुलेंस और समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी मौत नहीं होती ।
