ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

नाली नहीं वर्षा का पानी घुस रहा बस्ती में

äअंबिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड के तराई क्षेत्र में बसे एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के हजारों की आबादी को तहसील व ब्लाक मुख्यालय नर्मदापुर से जोड़ने वाले कण्डराजा-पेंट पीडिया मार्ग निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है।वर्षा जल के निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पेंट घाट में निर्माणाधीन सड़क का बड़ा हिस्सा पहले ही पानी में बह गया है इधर वर्षा जल पेंट बस्ती में प्रवेश कर रहा है। धान के खेत पानी में डूब रहे हैं।

बस्ती में भी पानी घुसने के कारण कच्चे मकानों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। आठ करोड़ की लागत से बनाई जा रही सड़क में तकनीकी मापदंडों का सही से पालन नहीं किए जाने के कारण समस्या बढ़ती जा रही है।विभागीय अधिकारी भी समस्या को दूर करने सार्थक प्रयास नहीं कर रहे हैं।ग्राम पेंट में निर्माणाधीन सड़क के किनारे नाली निर्माण के अभाव में वर्षा का पानी गांव में घुस रहा है।निकासी के अभाव वर्षा का पानी कई घरों के अलावा खेत मे लगी धान की फसल को अपनी चपेट में ले लिया है।वर्षा का पानी घरों में भर रहा है।नाली के अभाव में वर्षा का पानी खेती बर्बाद करने के साथ घरों के लिए भी बड़ा खतरा बन रहे है।उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर नाली निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माणाधीन सड़क के किनारे नाली बन गई होती तो आज ये स्थिति नही होती।

इस संबंध में ग्रामीण विजय राठिया, जगदीश, रामविलास,कमलेश का कहना है कि पूर्व में भी वर्षा की चपेट में आने से पेंट घाट की सड़क बह गई थी और वर्षा का पानी गांव मे घुस आया था।जिसे देखते हुए निर्माणाधीन सड़क किनारे नाली निर्माण की मांग की गई थी।जिसे विभागीय अधिकारियों ने अनसुना कर दिया।जब तक सड़क किनारे नाली निर्माण नही कराया जाता है तब तक गांव का यही हाल रहेगा।ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के साथ नाली निर्माण कराने की मांग की है ताकि वर्षा के दिनों में परेशानी ना उठानी पड़े।

पहले जल निकासी का प्रबंध जरूरी

पेंट घाट में पहाड़ का पानी वर्षा के दिनों में पूरे वेग से बहता है। जबतक सड़क के दोनों ओर जल निकासी के लिए नाली का निर्माण या रिटेनिग वाल का निर्माण नहीं किया जाएगा, तब तक राशि खर्च करने का कोई औचित्य भी नहीं है।वर्षा के पानी के तेज बहाव के कारण पूरी सड़क जगह-जगह से कट जाती है। पूर्व के वर्षों में एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button