ट्रैक्टर चोरी कर बिक्री के लिए जा रहा युवक गिरफ्तार

अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोरिमा निवासी कलिन्दर कंवर की घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर की चोरी करने के आरोपित बधियाचुआ निवासी अनुराग विश्वकर्मा उर्फ जग्गु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।कलिन्दर कंवर की ट्रैक्टर 11 जुलाई 2023 की रात चोरी हो गई थी।
12 जुलाई को उसने थाने में सूचना दी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बधियाचुआ निवासी अनुराग विश्वकर्मा उर्फ जग्गु ट्रैक्टर लेकर बिक्री के लिए जशपुर की ओर जा रहा है।पुलिस टीम ने उसे बतौली में पकड़ा।पूछताछ में उसने ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार किया।पुलिस ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी चोरी की घटना में शामिल रहा है।उसके पास से चोरी का बोलेरो वाहन, आल्टो कार भी बरामद किया गया था।
झाड़ियों में मिले नवजात की मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत
अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में पांच दिन पहले झाड़ियों में मिले नवजात की मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई। यहां नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में उसका उपचार और लालन-पालन चल रहा था।नवजात बेहद कमजोर भी थी। बीते नौ जुलाई को प्रतापपुर में झाड़ियों में नवजात को फेंक दिया गया था।उसके रोने की आवाज सुनकर लोगों को पता चला था। प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस थाना, महिला और बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन के समन्वय से नवजात को मेडिकल कालेज अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया था। विशेषज्ञ चिकित्सक उसके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे थे।शुक्रवार को अंततः नवजात ने दम तोड़ दिया। नवजात को झाड़ियों में फेंकने वालों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।