ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
खेल

यशस्वी और रोहित की तूफानी पारी नहीं भूल पाएगी वेस्टइंडीज बने कई रिकॉर्ड्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने शतकीय पारी खेलकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उनके साथ मिलकर रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के गेंदबादों की धज्जियां उड़ा दी और शतक पूरा किया। जायसवाल विदेश में पहले ही टेस्ट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई ऐसे कीर्तिमान बनाए। जिससे अब वो क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए हैं। आइए नजर डालते हैं पहले टेस्ट में क्या रिकॉर्ड्स बने हैं-

विदेशी जमीन पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर

यशस्वी विदेश जमीन पर बतौर ओपनर सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं। इससे पहले सुधीर नाइक ने इंग्लैंड में साल 1974 में 77 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने डेब्यू मैच में 65 रन की पारी खेली थी। यशस्वी जायसवाल ने सभी को पछाड़ दिया है।

डेब्यू मैच में तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

यशस्वी घरेलू क्रिकेट में 80.21 की औसत से भारत में टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने हैं। सचिन ने जब टेस्ट डेब्यू किया था। तब उनके घरेलू क्रिकेट में औसत 70.18 का था। सबसे अधिक 88.37 के औसत के साथ घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बाद टेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम दर्ज है।

रोहित-यशस्वी ने तोड़ा 21 साल पुराना साझेदारी का रिकॉर्ड

कप्तान रोहित और यशस्वी ने साझेदारी का एक रिकॉर्ड बनाया है। दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 229 रनों की साझेदारी हुई। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगर का 2002 का रिकॉर्ड तोड़ा है। जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिफाफ मुंबई में 201 रनों की पार्टनरशिप की थी।

बिना विकेट खोए पारी में बढ़त

भारतीय टीम ने पहली पारी में बिना विकेट खोए बढ़त बना ली है। इस मुकाबले से पहले 1978 के सिडनी टेस्ट में ऐसा हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के 131 रन पर आउट होने के बाद गावस्कर और राजेश चौहान के बीच 97 रन की साझेदारी हुई थी।

Related Articles

Back to top button