मुख्य समाचार
नूराबाद पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की 10 पेटी चालक गिरफ्तार।
मुरैना के नूराबाद थाना पुलिस ने अवैध शराब ले जाते हुए एक कार को पकड़ा है। कार से पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब बरामद की है। इसके साथ ही कार व उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुरैना की बानमोर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पाया एक सफेद रंग की टाटा टीगोर कार जिसका नंबर MP 07-CK 2879 तेजी से भाग रही है। पुलिस ने कार का पीछा किया तो चालक ने कार को तेजी से भगाया जिससे कार का टायर फट गया और सांवरिया होटल के सामने कार को पकड़ लिया गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 10 पेटी देसी शराब की रखी पाई गई जिसका चालक के पास कोई हिसाब किताब नहीं था। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अर्जुन बताया तथा वह गिरगांव ग्वालियर का रहने वाला बताया है। उसने बताया कि वह शराब को ग्वालियर से मुरैना ले जा रहा था।
