मुख्य समाचार
तांत्रिक ने दंपत्ति मौत का भय दिखाकर, रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 35 लाख रुपए ठगे, गिरफ्तार ।
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक दम्पत्ति ने एक व्यक्ति की रेलवे में नौकरी लगवाने व उसकी गृह दशा ठीक नहीं होने पर मौत का भय दिखाकर 35 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
