ग्वालियर
भिंड जिले के गोहद तेहसील के शेरपुर में हाईटेंशन लाईन का करंट लगने से युवक की दुखद मृत्यु

भिंड जिले के गोहद तेहसील के शेरपुर गांव में सालू यादव पिता फोसू राम यादव का ट्रांसफर पर काम करते समय हाईटेंशन लाईन के संपर्क में आने से दुखद मृत्यु हो गई पुरे गांव में इस दुखद खबर से मातम फैला हुआ है सालू यादव बहुत ही नेक दिल अच्छा लड़का था गांव में किसी भी व्यक्ति के काम के लिए कभी भी मना नहीं करता था