मुख्य समाचार
आकाशीय बिजली गिरने से बालिका घायल।
मुरैना के जोरा क्षेत्र के नरेला गांव में आकाशीय बिजली एक मकान की छत पर गिर पड़ी। बिजली गिरती मकान की छत की चार पटिया चटक गई तथा एक दीवार का आधा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। बिजली गिरने के द्वारा मकान के अंदर रह रही है बालिका उसकी चपेट में आ गई और घायल हो गई। नरेला गांव में लाल सिंह जाटव रहते हैं। रात के करीब 7:00 से 8:00 के बीच का समय रहा था। तेज बारिश हो रही थी। उसी समय आसमान में बिजली कड़की और लाल सिंह जाटव के मकान की छत पर गिरी। बिजली गिरते ही मकान के छत की चार्ज पटिया चटक गई। इसके साथ ही एक दीवार का आधा हिस्सा टूट कर गिर पड़ा। घर में बैठी उनकी नाबालिग बेटी बिजली की चपेट में आ गई और घायल हो गई। तेज धमाके के साथ कड़की बिजली से पूरा घर दहशत में आ गया। उसके बाद जब बारिश थमी तो बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया कराया गया।
