राजस्थान
जयपुर शादी के 3 महीने बाद चाची को हुआ भतीजे से प्यार, पति को लग गई अवैध संबंधों की भनक और फिर प्रेम कहानी ने लिया खतरनाक मोड़

जयपुर कोटपूतली-सरूण्ड थाना क्षेत्र में चाची के प्यार में पागल भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी. मृतक की तीन माह पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने आरोपी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पुलिस को सरूण्ड थाना इलाके के भैंसलाना गांव के पास स्थित खान में 24 सितंबर को एक युवक का शव पड़ा मिला था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. मृतक की पहचान भैंसलाना निवासी इंद्रराज सिंह के रूप में हुई. मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए थे. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की