मुख्य समाचार
इंदौर में बीएसएफ अफसर की बेटी से ठगी
इंदौर में BSF अफसर की बेटी से ठगी खुद को डॉक्टर बताकर हरियाणा के युवक ने ठगे साढ़े सात लाख रुपए इंदौर39 मिनट पहले इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने BSF के एक अफसर की बेटी के साथ ठगी के मामले में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि करीब डेढ़ साल से मेट्रोमोनियल प्लेटफार्म के जरिए ठग और युवती संपर्क में थे। आरोपी ने खुद को डॉक्टर बताते हुए पढ़ाई और बीमारी का बहाना बनाकर ठगी की। कुछ माह पहले उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। पीड़िता ने अफसरों को मामले की शिकायत की। जिसमें जांच के बाद केस दर्ज किया गया। प्रभारी टीआई कल्पना चौहान के मुताबिक 28 साल की निशा कुमारी निवासी अंबिकापुरी की शिकायत पर बलिन्दर पुत्र सुभाष चंदेर निवासी ढिंगसरा फतेहाबाद हरियाणा के खिलाफ 406,419,420 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रभारी टीआई ने बताया कि निशा कुमारी ने 2022 में ऑनलाइन मेट्रोमोनियल प्लेटफार्म www.jeevansathi.com पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। इसके बाद बलिन्दर ने उनसे संपर्क किया। उसने बताया कि वह एमबीबीएस डॉक्टर है और एमएस की पढ़ाई कर रहा है। वह उसे पसंद करता है। इसके बाद उसकी मोबाइल पर बलिन्दर से बात होती रही। बलिन्दर ने परिवार के बारे में भी बताया कि सभी अच्छे प्रोफेशन में हैं। बलिन्दर की बातों में आकर निशा को उस पर भरोसा हो गया। पढ़ाई और बीमारी का बहाना बनाकर ठगे रुपए निशा से बलिन्दर ने पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी की बात कही थी। जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया के साथ ही मोबाइल पर संपर्क में रहते थे। एक दिन बलिन्दर ने बताया कि उसे पढ़ाई के दिक्कत आ रही है। परिवार की भी स्थिति ठीक नही है। जिसके बाद उसने निशा से कुछ रुपए मांगे। निशा ने शादी की बात पर भरोसा करने के चलते बलिन्दर के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद उसने जल्द एंगेजमेंट की बात कही। हालांकि एक दो बार परिवार में काम का बहाना बनाकर बलिन्दर ने बात को टाल दिया। इस बीच उसने करीब 7 लाख 46 हजार रुपए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। इतना ही नही बलिन्दर ने निशा को अपनी बातों में लगाकर एप के माध्यम से उस पर लोन भी ले लिया। कुछ दिन बाद बलिन्दर ने और रुपए की मांग की। निशा के इनकार करने और शादी करने के लिए कहने पर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। जिसके बाद निशा उससे लगातार संपर्क करने की कोशिश करती रही। निशा के पिता BSF में अफसर है। फिलहाल आरोपी को लेकर जांच की जा रही है।
