ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

गूगल मैप ने दिया धोखा!…तीन युवक नदी की तेज धार में बहे

झारखंड के गिरिडीह जिले में पानी के तेज बहाव में तीन युवक बह गए। घटना गिरिडीह के बरगंडा उसरी पुल पर बनाए गए नए पुल के पास की है। मामले में हैरान करने वाली जानकारी यह सामने आई कि हजारीबाग के तीनों युवक बेंगाबाद से वापस अपने घर लौट रहे थे और तीनों बाइक पर सवार थे। वापसी में वे गूगल मैप का सहारा लेकर चल रहे थे लेकिन गिरिडीह कॉलेज के बाद मैप ने दो रास्ते दिखाए। ये लोग गलत दिशा में पुरानी पुल की तरफ बढ़ गए। यहां आते ही तीनों को रास्ता नहीं दिखा इसी क्रम में बड़ी घटना घट गई और तीन दोस्तों की जान चली गई।

बताया जा रहा है कि हजारीबाग के तीन युवक- शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग के जाने के क्रम में नया पुल के समीप पहुंच गए। इस दौरान जब तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला। ऐसे में पानी का लेवल देखने के लिए पहले शंकर बाइक से उतरा और नदी में गया। शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया। शंकर को पानी के तेज बहाव में बहते देख उसके दो अन्य साथी मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजबीन करने लगे। इसके बाद मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए।

किसी तरह शंकर ने तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन मनीष और आनंद पानी के तेज बहाव में बह गए इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोर की टीम को बुलाया गया जो लगातार दोनों युवकों की तलाश कर रही है। शंकर के मुताबिक जब वह पानी में गुम हो गया तो मनीष तथा आनंद ने उसे एक बार खोज लिया। तीनों एक स्थान पर मिले भी लेकिन पानी की तेज धारा ने फिर से दोनों को बहा दिया। उसने अपने दोनों दोस्तों को काफी खोजा पर पता नहीं चला। वह तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहा।

Related Articles

Back to top button