मुख्य समाचार
मुरैना राष्ट्रीय क्रांतिकारी संत महामंडलेश्वर योगी हितेश्वर नाथ महाराज मुरैना में पत्रकारों से हुऐ रूबरू हिंदू राष्ट्र को लेकर सम्पूर्ण देश का कर रहे हैं भ्रमण।
मुरैना: पूज्य महाराज हितेश्वर नाथ जी महाराज का मुरैना में भी आगमन हुआ पत्रकारों से रूबरू हुए हिन्दू राष्ट्र को लेकर महाराज जी ने कहा यह देश हिंदूओं का है यहां शांति से रह सकते अधर्मी तातारियों का कोई हक देश पर नहीं मुस्लिम लड़के हिंदू नाम रखकर हिंदू लड़कीयों को लव जिहाद में फंसा रहे हैं हिंदू अपने धर्म को भूल गया है हिंदू जाति में बंटा है हिंदू को एक होने की जरूरत है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण पर जब मिडिया ने सवाल पूछा की धीरेन्द्र कृष्ण के बारे में क्या कहना है तो महाराज जी ने धीरेन्द्र कृष्ण एक ओर हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं दूसरी ओर टोपी बालो को अपनी कथा में आगे बैठाते हैं उनको क्या पता धर्म के बारे मे। एकात्म मानव दर्शनार्थ "राष्ट्र चेतना यात्रा' सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 1008 राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर डॉ. योगी हितेश्वर नाथ जी महाराज के द्वारा सम्पन्न की जा रही है रामराजा सरकार ओरछा धाम जिला निवाड़ी से दिनांक 05/06/2023 (सोमवार) से यात्रा प्रारंभ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भ्रमण करते हुए 5 जुलाई 2023 को भोपाल में कार्यक्रम समापन होगा। यात्रा मध्य प्रदेश में भी • टीकमगढ़, छतरपुर पन्नासतना • कटनी, दमोह. सीधी सिंगरौली, शहडोल. . • उमारिया • डिण्डोरी, जबलपुर मण्डला. बालाघाट, सिवनी • . अनूपपुर, छिन्दवाड़ा बैतूल, हरदा • खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार अलीराजपुर झाबुआ, • रतलाम, मन्दसौर, नीमच आगर, उज्जैन, इन्दौर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, गुना, . उपस्थिति में सम्पन्न होगी। विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम सीहोर, भोपाल में राष्ट्र चेतना यात्रा का विशाल आयोजन होगा
