मुख्य समाचार
आईजी रेल महेंद्र सिंह सिकरवार की पूज्य माता जी की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कल।
मुरैना आईजी रेल महेंद्र सिंह सिकरवार की स्वर्गीय माता जी शान्ती देवी सिकरवार की 25 वीं पुण्यतिथी पर योग शान्ती शि.प्र. सस्थां (रजि.) एवं द्वारा चिकित्सा का शिविर का आयोजन जेबीएल स्कूल तोर तिराहा बागचीनी जौरा में किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के विशेषज्ञ डॉ. द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएँ दी जाऐगी रतन ज्योति नेत्रालय द्वारा नेत्र रोग निशुल्क मोतिया बिन्द का आपरेशन और चश्मे दिये जायेंगे। चर्म रोग,हड्डी रोग ,दंत रोग जनरल मेडिसिन स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी :समय सुबह 9 बजे सुबह से शाम 04 बजे तक रविवार 2 जुलाई 2023 को आयोजन किया जा रहा है निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई है शिविर में
