मुख्य समाचार
मुरैना: जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ अशोक जादौन हुऐ सेवा निवृत्त ।
मुरैना : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड- 3 अशोक जादौन आज अपनी सेवा से निवृत्त हुए श्री जादौन के रिटायरमेंट के उपलक्ष्य स्टाफ द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा द्वारा श्री जादौन को सोल उड़ाकर ओर श्री फल स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर वहा उपस्थित समस्त स्टाफ श्री जदौन की विदाई पर भावुक हुऐ और अपने आंसुओ को रोक नही पाते बता दें श्री जदौन बहुत ही सरल स्वभाव एवं अपने कार्य के प्रति बहुत ही ईमानदार थे स्टाफ के सभी लोगों द्वारा भी श्री जादौन का सम्मान किया गया इस अवसर पर डी एच ओ - 1 डॉ आनंद बंशल डी. पी. एम. एस पी श्री वास्तव मुख्य लिपिक नीरज सिंह कुशवाह जितेन्द्र सिंह चौहान एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ओर सभी ने श्री जादौन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
