मुख्य समाचार
बनखंडी सरकार निखिलधाम गैपरा मे आठवेदिन की कथा में हुआ राम भारत मिलाप का वाचन जीवन में सफल होने के लिए भाई से भाई का प्रेम होना जरूरी स्वामी पंचमानंद।
जौरा निखिल धाम बरखंडी सरकार आश्रम गैपरा मे श्री राम कथा के आठवें दिन भरत मिलाप की कथा सुतीक्षण की कथा सुपनखा लक्ष्मण रावण संवाद सीता हरण की कथा का मार्मिक वर्णन महामंडलेश्वर स्वामी पंचमानंद जी ने किया स्वामी पांचमानंद जी महाराज नौ दिवसीय रामकथा के आठवें दिन रामचरितमानस की विभिन्न प्रसंगों का संगीतमय वर्णन कर रहे थे इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह सिकरवर श्रीमती दिनेश पाराशर जेपी पाराशर पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनील सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उषा सिंघल एचएल ग्रुप के डायरेक्टर एल एन त्यागीआदि ने व्यासपीठ का पूजन कर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया कथा में आसपास के गांवों के महिला पुरुष एवं बच्चों सहित संत समाज बहुतायत में उमड़ रहा है निखिल धाम में स्फटिक शिवलिंग की स्थापना की गई है यह अपने आप में एक दुर्लभ शिवलिंग है और यही प्राचीन बनखंडेश्वर हनुमान जी का मंदिर है नीकेराम त्यागी शिक्षक रामबाबू त्यागी सुरेश त्यागी भोगिराम त्यागी खेरिया युवा सरपंच देवेंद्र त्यागी डा रविंद्र त्यागी एच एल ग्रुप के डायरेक्टर एलएन त्यागी एचएल पब्लिक स्कूल से श्रीमति प्रभा त्यागी आदि लोग उपस्थित थे
