मुख्य समाचार
सड़कों पर भरी कीचड़ ,नाली चौक होने के कारड़ गली बाले बच्चे एवं महिला परेशान ।
कैलारस , मुखर्जी मार्ग वार्ड क्र 11 नेशनल स्कूल वाली गली में असमाजिक तत्वों द्वारा नाली पर अतिक्रमड कर नाली पूरी तरह से बंद कर दी गयी है जिसके कारड़ घरों के सामने गंदगी, कीचड़ और पानी भरा होने से स्कूल के बच्चों एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर जाने वाले छोटे बच्चे कीचड़ मैं गिर जाते है।और आने जाने वालों को कीचड़ में होकर निकलना पड़ है है।मछर ,बदवू से बहुत परेशान हैं।और कुछ लोग कर रहे है बीमारी का सामना ।सीसी रोड़ पर मिट्टी डालकर रोकी गई नालिया। प्रसासन नही ले रहा है शुद सी एम हेल्पलाइन के बाबजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई । दो दर्जन से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने नगर परिषद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद कैलारस को जाकर आवेदन दिया ।महिलाओं ने कहा कि अगर सुनवाई नही हुई तो माननीय मुख्यमंत्री के नाम तहशीलदार को देंगे ज्ञापन। इनका कहना है मैं सफाई दरोगा को ले जाकर जांच करता हु।और जिस किसी ने भी रोका है उसको नोटिस जारी करूँगा ।उसके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। ''मुख्यकार्यपालन अधिकारी नगर परिषद कैलारस।
