उत्तरप्रदेश
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को आत्मसात करे जागरुक समाज : गंगवार

आगरा । रविवार को राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने आगरा पहुंचे , जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के 93 में वे रेडियो कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी, इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें श्रदा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया ।
यह जानकारी भाजपा नेता एवं उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष नरेश पाण्डेय ने आज ज़ारी बयान में दी । उन्होंने बताया कि वार्ड 36 के अंतर्गत राधा कृष्ण मंदिर चौक मुस्तफा क्वाटर्स पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित राज्य मंत्री गंगवार का भारतीय जनता पार्टी के आस्थावान कार्यकर्ताओं ने जोशीला अभिनंदन किया ।
इस दौरान राज्यमंत्री ने करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर पुण्यात्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके अधूरे मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया । आगरा कैंट स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मंच का संचालन भाजपा नेता एवं उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष नरेश पाण्डेय ने किया ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय गौर, विशाल शर्मा, हिमान्शू पांडे, सिंधू गुप्ता, विमलेश चौधरी ,सरोज भास्कर, रेखा गुप्ता,पिन्टू शर्मा, अवधेश शर्मा, अंकुर शर्मा, संजीव सिंह, कालू भाई, डॉ योगेश शर्मा, महेश कुमार, वीरेंद्रसक्सेना, धर्मपाल शर्मा, अनूप कटारा, अनुराग सक्सेना,रामवीर सिंह,सत्यपाल सिंह, पवन शर्मा, आदि मौजूद रहे ।