मुख्य समाचार
मुरैना : दीनदयाल अंत्योदय रसोई में अव्यवस्थाओं का अंबार खूला भ्रष्टाचार गरीबों की थाली पर डांका है।
मुरैना: मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीबों को पौष्टिक भोजन के लिए दीनदयाल अंत्योदय रसोई का संचालन किया जा रहा है मगर मुरैना नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते रसोई केंद्रों पर अव्यवस्थाएं पसरी हुई हैं। यहाँ निगम द्वारा तीन स्थानों पर दीनदयाल रसोई का संचाल किया जा रहा है मगर नगर पालिका अधिकारी और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते तीनों स्थानों पर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है। मेला ग्राउंड में संचालित दीनदयाल रसोई में गर्मी के बीच कूलर बंद पड़े है और लोग गर्मी में खाना खाने को मजबूर है, वहाँ पीने के लिए ठंडे पानी के लिए लगे फ्रीज में पानी ठंड़ा नहीं है । कमोबेश यही हालत होकर और आईपी रोड पर संचालित रसोइयों में वीआईपी रोड में संचालित रसोई पर तो हालत और भी गंभीर है। यहां लोगों को भीषण गर्मी के बीच टीनशेड में भोजन कराया जा रहा था यहां न कूलर पंखा की व्यवस्था है न ठंडे पानी की व्यवस्था साफ-सफाई का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मजेदार बात यह है कि यह रसोई पहले भवन के अंदर संचालित होती थी मगर अधिकारियों ने संचालित होने वाली जगह पर अपने मीटिंग हॉल बनाकर रसोई को बाहर टीनशेड में शिफ्ट कर दिया। इससे गरीबों के प्रति अधिकारियों का असंवेदनशीलता का साफ पता चलता है। मेनू के अनुसार नहीं मिलता भोजन दीनदयाल अंत्योदय रसोई में गरीबों को 10 रूपये में भरपेट भोजन मिलना चाहिए जिसके लिए सरकार द्वारा प्रतिदिन मिलने वाले भोजन मैनू निधारित है मगर दीनदयाल रसोई में प्रतिदिन एक ही प्रकार का भोजन बनाया जा रहा है गुणवत्ता के साथ-साथ थाली में मिलने वाला अचार भी गायब है। शिकायत न मिलने की बात कहकर अधिकारी मनमानी कर रहे हैं अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं बिना टोकन मिल रहा है भोजन दीनदयाल अंतोदय रसोई में लोगों की संख्या गिनती के लिए टोकन व्यवस्था निर्धारित की गई है मगर भोजन करने आने वाले लोगों से कर्मचारियों द्वारा बिना किसी टोकन के नगद राशि दी से थाली दी जा रही है दीनदयाल अंत्योदय रसोई पर मौजूद कर्मचारी निगम राजस्व को भी चूना लगा रहे।
