मुख्य समाचार
घर में घुसकर डकैती डालने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भिण्ड। एक साल पहले रौन कस्बे में डकैती डालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी पर पुलिस ने 30 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस सायबर सेल की मदद से डकैती डालने वाले सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बता दें कि फरियादी अतर सिंह बघेल निवासी अमर ज्योति स्कूल के पास रौन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 05 जून 22 को 01:30 बजे से 02:00 बजे का समय होगा कि मै अपने घर के बाहर वाले कमरे में विस्तर पर बैठा था मेरी पत्नि कुशमा देवी अन्दर सो रही थी व मेरी बहू पूजा अन्दर बाले कमरे में कूलर में सो रही थी उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति मुहें बाघकर अन्दर घुस आये जिनमें से दो व्यक्तियों के हाथ में कट्टा था जैसे ही मै कुछ बोलता इतने में एक व्यक्ति ने मुझे पकड़ लिया तथा दूसरे ने कट्टा अडाकर मेरा गला पकड़ लिया और कहा कि चिल्लाया तो जान से खत्म कर दूंगा तब तक मेरी पत्नि की नींद खुल गयी तो एक व्यक्ति ने मेरी पत्नि को कट्टा अडा दिया तथा मुझे अन्दर ले गये व तिजोरी खोलकर उसमें रखे नगदी 2,20,000 रुपये तथा सोने चाँदी के जेवर बैग में रखकर तथा मेरा मोबाईल मी छीनकर ले लिया मुझे व मेरी पत्नि को चादर फाड कर हाथ पैर बाघकर डाल दिया व लूट कर भाग गयें जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क0 132 / 22 धारा 392 भादवि 11 / 13 एमपीडीपीके एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त घटना में पुलिस ने दौराने विवेचना पाया कि तीन व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा घटना की योजना बनायी गयी तथा घटना कारित करते समय घर के बाहर रहकर चौकीदारी की गयी जिस पर से पुलिस द्वारा धारा 395,397 मादवि इजाफा कर घटना की पतारसी कर 05 आरोपियों को पूर्व में गिर0 कर घटना में लूटा गया मसरुका बरामद किया गया था घटना का मुख्य आरोपी तथा मास्टर माईड घटना से ही फरार था। उक्त अपराध में पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सैना द्वारा आरोपी की गिर0 हेतु 30,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा आरोपी की गिर0 हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड मनीष खत्री द्वारा लगातार सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों एवं चोरी व नकबजनी की रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कम एवं अति0 पुलिस अधीक्षक भिण्ड कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में जिला भिण्ड एवं अनुविभागीय अधिकारी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर उक्त अपराध की पतारसी कर आरोपी को गिर करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त सम्बन्ध में गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की धरपकड़ के लिये संभावित अलग-अलग स्थानों पर ग्वालियर, मुरैना, इटावा (उ0प्र0), जयपुर (राज्य0) में कई बार दविश दी गयी परन्तु आरोपी द्वारा अपने पुराने किसी भी ठिकाने पर नही होना पाया गया. पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लग रहा था। उक्त आरोपी के सम्बन्ध में मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि आरोपी मानगढ में छुपा हुआ है जिस पर से पुलिस टीम द्वारा दविश देकर आरोपी को पावर हाउस के सामने मानगढ़ से गिरण किया गया आरोपी घटना के बाद से ही अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था आरोपी से घटना के माल-मसरुका आदि के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की गयी तो आरोपी द्वारा घटना का माल-मसरुका बरामद कराया गया।
