मुख्य समाचार
मध्य प्रदेश कैबिनेट के ख़ास फैसले
मध्यप्रदेश में अब 7 जुलाई तक हो सकेंगे ट्रांसफर कैबिनेट ने दी मंजूरी* *मध्यप्रदेश में 5 रुपये में मामा की थाली मिलेगी दीनदयाल रसोई में अब तक इसका ₹10 लगता था इसे घटाकर ₹5 किया गया है* *सरकारी कर्मचारियों के तबादले 7 जुलाई तक हो सकेंगे पहले ट्रांसफर की तारीख 30 जुलाई तय की गई थी कैबिनेट में यह निर्णय हुए हैं* *मामा की थाली को नगर निगम के साथ नगरपालिकाओ से जोड़ा जा रहा है, दीनदयाल रसोई योजना के साथ मामा की थाली अब इसमें यह भी जोड़ा जाएगा इसमें दीनदयाल उपाध्याय का चित्र भी होगा; नरोत्तम मिश्रा।* *6 नवीन मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति* *खरगोन ,धार ,भिंड ,बालाघाट , टीकमगढ़ और सीधी* *RBC 6(4) में संशोधन : केला क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि* *33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति* *10 जुलाई को लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त, 10 जुलाई को लाडली बहना का कार्यक्रम फिर से होगा इसमें उनकी अगले महीने की किस्त खाते में ट्रांसफर की जाएगी, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत जुलाई के प्रथम सप्ताह में की जाएगी* *प्रदेश भर में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जाएगा इसमें सभी विधायक सांसद मंत्री पूरे प्रदेश में पूर्ण हुए कामों का उद्घाटन और स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कैबिनेट ने माइक्रो इरिगेशन में राष्ट्रीय अवार्ड के लिए मंत्री परिषद ने मुख्यमंत्री को बधाई दी और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है
