मुख्य समाचार
दतिया नदी के पुल से आयशर ट्रक पलटने से पांच लोगों की मौत।
दतिया में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमे दतिया के दूर सड़ा थाना बुहारा ग्राम के पास नदी के पुल में एक आयशर ट्रक पलट गया। जिसमें दर्जन भर मजदूर फस गए। वहीं नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, एक पुरूष व तीन बच्चे शामिल है। बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरसल बता दे कि ग्वालियर जिले के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ जिले के जतारा लड़की की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी ट्रक में सबार लोग। ईसी दौरान दतिया में यह हादसा हुआ है। तभी बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ी पलटने से हुआ हादसा। स्थानीय प्रशासन और दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौके पर पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य किया दर्जन भर लोग नदी से बाहर निकाले गए और मृतकों शवो को बाहर निकाला है। अधिकृत जानकारी के अनुसार लोडिंग वाहन नदी में गिरने से टोटल पांच लोगों की हुई मौत मृतकों में 3 बच्चे,1 महिला,1 युवक शामिल। वाहन में करीब 25 लोगों के सवार होने की जानकारी हादसे में इन लोगों की हुई मौत👇 1.पांचों बाई पत्नी जगन्नाथ उम्र 65, 2. प्रशांत पुत्र राधाचरण खटीक 18 वर्ष, 3.गुंजन पुत्री दिलीप खटीक 3 वर्ष, 4.इशू पुत्र भारत खटीक 3 वर्ष व कौरव पुत्र भरत खटीक 2 वर्ष। रिपोर्ट। विनोद कुशवाह दतिया,
