मुख्य समाचार
भिण्ड में दो पक्षो में में खूनी संघर्ष में दोनों पक्षो के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, कॉंग्रेस के पार्षद पति ओर SAF के जवान के बीच मामूली विवाद में हुआ खूनी संघर्ष,मारपीट का लाइव वीडियो आया सामने।
भिण्ड के देहात थाना क्षेत्र के बार्ड न.10 संतोष नगर में मामूली विवाद के चलते आपस में जमकर लाठी डंडे चले यह विवाद कॉंग्रेस के बार्ड न.10 के पार्षद पति रामहेत शाक्य और SAF जवान राजवीर सिंह बघेल के बीच मामूली सी बात को लेकर पहले गाली गलौज हुआ फिर देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा कि जमकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर लाठियां भांजी फिर क्या दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का विरोध करते हुए मारपीट की इस पूरी घटना से जुड़ा एक वायरल वीडियो भी सामने आया है जिसमे अंधाधुन्द लाठीयां भांजी जा रही हैं मारपीट की घटना में कॉंग्रेस के पार्षद पति रामहेत और उसके भाई मायाराम के सिर में गंभीर चोटें आई है जिसके बाद डॉ. ने ग्वालियर रेफर कर दिया है,इस बीच SAF जवान राजवीर बघेल ओर उसके बेटे रवि ओर पत्नी सहित 03 लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस दौरान मामले की जानकारी लगते ही मोके पर पहुची देहात थाने की पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेज कर मेडिकल कर दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर क्रॉस कायमी की गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि इन दोनों पक्षो के बीच पहले भी विवाद हुआ था जिसके बाद थाने में शिकायती आवेदन दिया गया था जिसके बाद दोनों पक्षो में राजीनामा हो गया था।आज फिरसे विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया। बइट-सुधीर सिंह कुशवाह, देहात थाना प्रभारी,भिण्ड बइट-रामहेत शाक्य, पार्षद पति(घायल),सफेद शर्ट के अंदर नीली बनियान पहने बइट- रवि सिंह बघेल,SAF जवान का बेटा, (घायल)सफेद धारीदार टी शर्ट
