मुख्य समाचार
मुरैना: विद्यालयों में लगे वाहनों की जांच कराने सौंपा ज्ञापन* *दैनिक वेतन भोगी चला रहे परिवहन कार्यालय- राठौर*
मुरैना जिले के विद्यालयों में लगे वाहनों की कंडम स्थिति को देखते हुए पिछड़ा वर्ग कॉन्ग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री राजेश राठौर परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देकर जिले भर में स्कूलों में संचालित वाहनों के बीमा फिटनेस एवं आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित जांच कराने के उद्देश्य से पत्र लेकर पहुंचे परिवहन कार्यालय पर उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया गया कि जिला परिवहन अधिकारी वाहनों की जांच करने के लिए चेक पोस्ट पर गई है तब उन्होंने कार्यालय मैं उपस्थित जिम्मेदार व्यक्ति को ज्ञापन सौंपने के लिए कहा लेकिन मुरैना परिवहन विभाग के अंदर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला जो आकर ज्ञापन को ले सकता था इससे नाराज होकर श्री राठौर ने अपनी टीम के साथ कार्यालय के अंदर जाकर विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया तो एक भी विभाग का जिम्मेदार बाबू वहां उपस्थित नहीं मिला जिसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मुरैना परिवहन कार्यालय भगवान भरोसे चल रही हो इससे नाराज होकर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने ज्ञापन को आवक जावक शाखा में दीया और कहा कि 7 दिन के अंदर इस पर कार्यवाही कर के हमें अवगत कराया जाए अन्यथा परिवहन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
