छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर-एक्टर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कामेडी यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई है। ये दुर्घटना लाभांडी के पास सड़क में हुई। जहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर दी है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। बता दें कि देवराज पटेल छत्तीसगढ़ का फेमस यूट्यूबर एक्टर है। देवराज पटेल मुख्यमंत्री के साथ रील बनाकर पोस्ट किया था। वहीं मौत के कुछ घंटे पहले भी यूट्यूबर देवराज पटेल ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया था।
सीएम भूपेश बघेल के साथ बनाया था वीडियो
कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhuepsh baghel) से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ था। उस वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काक। इसके बाद सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। इस वीडियो को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था।
यूट्यूबर देवराज पटेल मूलतः महासमुंद का रहने वाला था। इसके इंस्टाग्राम पर 55.9 हजार फालोवर्स हैं। वहीं वो खुद 99 लोगों को फालो करता था। इसके अलावा यूट्यूबर पर इसके दिल से बुरा लगता है देवराज पटेल आफिशियल के नाम से चैनल है जिसमें 438हजार सब्सक्राइबर हैं।