1 जुलाई को सिंह राशि में होगा मंगल का गोचर मेष राशि वालों को नौकरी में होगा फायदा

हिंदू ज्योतिष विज्ञान में मंगल ग्रह को काफी असरदार ग्रह माना गया है। हिंदू पंचांग के मुताबिक 01 जुलाई 2023 को रात 01.52 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिष में मंगल को योद्धा और सेनानायक माना जाता है। मंगल का सिंह राशि में गोचर होने से जातकों के जीवन पर इसका गहरा असर होगा। चूंकि मंगल ग्रह अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष में विराजमान हो तो शुभ परिणामों की प्राप्ति होती हैं। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक मंगल ग्रह यदि मेष या वृश्चिक में बैठे हो तो जातकों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होते हैं।
मेष राशि वालों को सरकारी नौकरी में फायदा
मीन राशि वालों मिलेगा मिला-जुला परिणाम
मीन राशि वालों के लिए मंगल लग्न कुंडली में दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं और फिलहाल गोचर होने के बाद छठे भाव में गोचर करेंगे। मीन राशि वालों को मंगल का गोचर मिला-जुला परिणाम दे सकता है। खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान वेतन वृद्धि व, प्रमोशन भी मिल सकता है। सरकारी नौकरी के इच्छुक जातकों की सरकारी नौकरी लग सकती है। मीन राशि के जातकों को व्यापार में भी अच्छा लाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति के लिए यह समय अनुकूल होगा।
स्वास्थ्य को होगा फायदा
मंगल का सिंह राशि में गोचर मीन राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए फायदा दे सकता है। इस अवधि में बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी। मीन राशि वालों को फायदा पाने के लिए मंगलवार के दिन मां दुर्गा की आराधना करना चाहिए और यज्ञ-हवन करना शुभ माना जाता है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’