मुख्य समाचार
मनोज सिंह सिकरवार (पायथा) बने करणी सेना जिला अध्यक्ष ।
मुरैना: मनोज सिंह सिकरवार ग्राम पायथा करणी सेना के जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं उनके जिला अध्यक्ष बनने पर क्षत्रिय समाज में हर्ष की लहर है उनके मित्र शुभचिंतक वह क्षत्रिय समाज ने उनको इस अवसर पर बधाई प्रेषित की है
