मुख्य समाचार
उज्जैन महाकाल लोग घोटाला भोपाल में सतपुड़ा भवन में अग्निकांड, भीषण बिजली कटौती एवं प्रदेश की जनता पर हो रहे अत्याचार को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर मुरैना ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मुरैना! मध्यप्रदेश की वर्तमान स्थिति से प्रदेश के संवैधानिक मुखिया होने के नाते आप भली प्रकार अवगत है। मध्यप्रदेश में श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार घोटाले, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों में लिप्त है। पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि की स्थिति बनी हुई है, इन समस्याओं की और आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए आज दिनांक 24 जून, 2023 को कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन कर रही है, और इस ज्ञापन के माध्यम से आपको समुचित कार्यवाही करने का आग्रह करती है । आपको विदित होगा कि पिछले महिने हल्की आंधी चलने से ही उज्जैन में महाकाल लोक में बनी सप्त ऋषियों की मूर्तिया गिर गई और महाकाल लोक को अन्य तरीके का नुक्सान भी पहुंचा । महाकाल लोक का उद्घाटन देश के सम्मानित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था । सप्त ऋषियों की मूर्तिया गिरना ना सिर्फ अपशकुन है बल्कि शिवराज सिंह सरकार के भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है । इस ज्ञापन के माध्यम से हम मांग करते है कि महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की हाईकोर्ट के किसी वर्तमान जज से स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषियों को दंडित किया जाएं । आपको विदित ही होगा कि 12 जून, 2023 को राजधानी भोपाल के सचिवालय, सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगी और इसमें महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज जलकर भस्म हो गए । कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि यह आग लगी नहीं थी, बल्कि शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने के लिए जानबूझकर लगाई गई थी । इस अग्निकांड की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषी अधिकारियों एवं राजनैतिक नेतृत्व को दंडित किया जाना चाहिए । आपको विदित ही होगा कि मध्यप्रदेश में इस समय बड़े पैमाने पर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, आम नागरिक इस बिजली कटौती से बुरी तर है, हालत यह है कि महत्वपूर्ण सरकारी अस्पतालों तक में बिजली कटौती यह सीधे-सीधे संविधान में दिए गए मानव अधिकारों का उल्लंघन है । आप एवं मध्यप्रदेश सरकार को निर्देशित करे कि प्रदेश में बिजली की आपूर्ति निवा यु हो सके । इन परिस्थितियों के साथ ही प्रदेश में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार, घोटाले एवं बढ़ती महंगाई, रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दामों पर भारी वृद्धि, बेरोजगारों, महिलाओं व बालिकाओं पर हो रहे अचार आदि के विषय भी समय-समय पर आपके संज्ञान में आते होंगे । आपको विदित ही होगा कि मध्यप्रदेश में इस समय बड़े पैमाने पर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, आम नागरिक इस बिजली कटौती से बुरी तरह परेशान हैं, हालत यह है कि महत्वपूर्ण सरकारी अस्पतालों तक में बिजली कटौती हो रही है, यह सीधे-सीधे संविधान में दिए गए मानव अधिकारों का उल्लंघन है । आप मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश सरकार को निर्देशित करे कि प्रदेश में बिजली की आपूर्ति निर्वाद रूप से हो सके । इन परिस्थितियों के साथ ही प्रदेश में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार, घोटाले एवं बढ़ती महंगाई, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों पर भारी वृद्धि, बेरोजगारों, महिलाओं, अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार आदि के विषय भी समय-समय पर आपके संज्ञान में आते होंगे । मध्यप्रदेश की सरकार इन सब विषयों पर कुंभकरण की तरह सो रही है, ऐसे में आप संवैधानिक मुखिया होने के नाते इन विषयों पर सरकार से सही कदम उठाने के लिए निर्देश दें । माननीय आपसे निवेदन है कि ये सभी विषय मध्यप्रदेश के 8 करोड़ से अधिक निवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनकी जीवनधारा इन विषयों से जुड़ी हुई है। जिस प्रदेश में ना भगवान का घर सुरक्षित हो, ना सरकार का घर अर्थात सचिवालय सुरक्षित हो, ना अस्पताल में बिजली आती हो और बहु-बेटियां सुरक्षित घर से बाहर ना निकल पाती हो, वहां लोग किस तरह से अपना जीवन निर्वाह कर रहे होंगे आप अच्छी तरह से समझ सकते है । आज कांग्रेस पार्टी ने शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन करके सरकार का ध्यान आकर्षित किया है और इस ज्ञापन के माध्यम से आपको भी सूचित किया है । आपसे निवेदन है कि इससे पहले कि मध्यप्रदेश की जनता उसके उपर हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार से परेशान होकर सडको पर उतरे और उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएं। आपको अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके सरकार को सही रास्ते पर लाना चाहिए ताकि प्रदेश में सुख शांति, समृद्धि और अमन चैन कायम रहे । इस धरना में मुरैना प्रभारी बालेन्दु शुक्ल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष मधुराज तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा, सह प्रभारी लतीफ खान, सह प्रभारी आर.डी सिंघल, म.प्र. किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, मुरैना महापौर शारदा सोलंकी, दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह भिडोसा, सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह, सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह, भगवान सिंह तोमर, मुरैना सभापति राधारमण डंडोतिया,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश यादव, संगठन मंत्री सुभाष सिकरवार, अशोक सिकरवार, राजेन्द्र प्रसाद सोलंकी,रामलखन डंडोतिया, मानवेन्द्र गांधी,रविंद्र मावई, राधाचरण यादव, कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण आदिराम जाटव, कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण जगदीश बंसल, कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण राजेन्द्र यादव, मंच का संचालन प्रवक्ता हरीश पाठक ने किया, निरंजन सिकरवार, हितकिशोर गुप्ता,विजय परमार, सौरव सोलंकी,किसान कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह डंगस,ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिकरवार, ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र यादव,ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम जाटव, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीचन्द उपाध्यय, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह,ब्लॉक अध्यक्ष उमाचरण कटारे,ब्लॉक अध्यक्ष भरत पचौरी, ब्लॉक अध्यक्ष डरू सिंह सिकरवार, रामहेत पिप्पल, रिंकू मावई, डॉ.राकेश महेश्वरी, जसवीर गुर्जर, नरोत्तम माहोर, रमेश अर्गल, विपिन चौहान, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप रजक, जितेंद्र तोमर, मनीष शर्मा,सुरेश जाटव, वकील जाटव, सुभाष माहौर, राजकुमार पाठक, शशी सक्सेना, लक्ष्मी सोलंकी, अनुराधा गुप्ता, मंजू सिकरवार,आशा बेपुरिया, पूजा भारती, अंजली सोलंकी, मोहन रसोइया, हरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र सखवार, सगीर खान, बंगाली, गोलू पलिया, पवन यादव, रामू टुंडेलकर, विनोद मंगल रामबरन सिंह ग्गिरंदलाल चांदिल, दिनेश गोयल, राकेश डंडोतिया, रन सिंह सिकरवार, संतोष दुवे, अशीष खस, गोपाल कौशल, परमानंद शर्मा, उमाचरण कटारे, सियापोश शर्मा, कमल रावत, रघुवीर त्यागी, आशीष दीक्षित, महावीर तोमर, विनोद जोनवार, धर्मेन्द्र गुर्जर, बलवीर परमार, दीपक यादव, शिवम सिकरवार, छविराम प्रजापति, होतम परमार, अजीत तोमर, अशोक तोमर, विपिन जादौन, मुकेश यादव, गजेन्द्र सिंधी, मधु यादव,मुकेश यादव, प्रेमसिंह बघेल, माधो सखवार, बलवीर कुशवाह, सतीश मावई, दुर्गेश रोजे, आकाश रावत, अशोक प्रजापति, दीपक सोलंकी, रिंकु पारा, मोहर सिंह, इमरान खान, महेंद्र राठौर, ब्रजेश कुशवाह, योगेन्द्र गुर्जर, आशु डंडोतिया, पवन बघेल, रघुराज गुर्जर, प्रदीप पारा, मोनू शर्मा, छोटू कुशवाह, विजेन्द्र शर्मा, आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
