ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

कराते डांस और हैंडराइटिंग में प्रतिभा दिखाने वाले 11 बच्चे सम्मानित

बिलासपुर। पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा एवं शांता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक माह निश्शुल्क कराते, डांस और हैंडराइटिंग प्रशिक्षण दिया गया। 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान बच्चों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

गोविंद राम सचदेव सिंधु भवन तोरवा में सम्मान कार्यक्रम हुआ। इसमें 11 होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा एवं शांता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में ऐसे बच्चों को शामिल किया गया जिन्होंने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया था। सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किशोर गेमनानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक पीएन बाजाज, अध्यक्ष मोतीलाल गंगवानी, तोरवा अध्यक्ष सीमा टेकवानी मंच पर उपस्थित रही। अतिथियों ने सभी प्रतिभावन बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी महिला विंग अध्यक्ष एवं समस्त डांस क्लास टीचर, कराटे क्लास टीचर, हैंड राइटिंग क्लास टीचर उपस्थित रही। शांता फाउंडेशन के प्रमुख नीरज गेमनानी ने कहा कि ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। प्रशिक्षण को लेकर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी समर्थन किया। सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल वृहद स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा। जिससे की क्षेत्र के गरीब और निर्धन बच्चों को इसका लाभ मिल सके। 26 जून से स्कूल खुल जाएंगे इसके बाद प्रशिक्षण संभव नहीं होगा।

प्रतिभा को आगे लाना लक्ष्य

नीरज ने बताया कि निश्शुल्क प्रशिक्षण का मूल उदेश्य बच्चों की प्रतिभा को सामने लाना था। कराते में जिस तरह से बच्चों ने आत्मरक्षा का गुर सीखा तो वहीं डांस में बेटियों ने जलवा बिखेगा। हैंडराइटिंग में ऐसे भी बच्चे थे जिनकी लेखन अत्यंत सुंदर रही। वैसे तो हर बच्चा कोई ना कोई प्रतिभा का धनी होता है लेकिन उनकी इसी प्रतिभा को खोजकर सामने लाो का काम संस्था ने किया है।

Related Articles

Back to top button