मुख्य समाचार
ग्वालियर डबरा सब जेल में कैदी की मौत।
ग्वालियर जिले के डबरा उप जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद जेल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जेल प्रशासन कैदी को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना ग्वालियर जिले के देहात थाना क्षेत्र के डबरा उप जेल की है। कैदी अविनाश उर्फ गोलू पुत्र अजय उम्र 24 की संदिग्ध मौत हुई है। डबरा उप जेल में ट्रायल के दौरान कैदी बंद था। बताया जाता है कि जेल में बनी बैरिंग में लगी ग्रिल से कम्बल का फंदा बनाकर आत्महत्या की है। कैदी ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर फांसी पर लटका दिया होगा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं कैदी की मौत से जेल के भीतर चर्चा का बाजार गर्म बताया जाता है। जेल के भीतर तरह तरह की चर्चा हो रही है। मामले की थाना की पुलिस जांच में जुटी है।
