मुख्य समाचार
मुरैना महिला थाने के सिपाही की दबंगई नशा मुक्ति अभियान के नाम पर जबरदस्ती डांट-फटकार कर टारगेट पूरा करने के लिए बैनर के सामने खींचे लोगों के फोटो।
मुरैना : नशा मुक्ति अभियान के नाम पर महिला थाने में पदस्थ सिपाही कुलदीप सिंह गुर्जर ने लोगों से की अभद्रता लोगों को जबरदस्ती बुला-बुलाकर खींचें फोटो टारगेट पुरा करके निकल गये ना ही कोई नशा मुक्ति का संदेश दिया एक छात्र मोहन ने जब फोटो खिंचवाने से मना किया तो चांटा मारुंगा यह कहकर जबरदस्ती फोटो खींचा बैनर के सामने सिपाही ने टारगेट पुरा करने के लिए पत्रकारो को भी खड़ा कर दिया 5-10 फोटो खींचकर पुरा टारगेट कर लिया
