समझौते के लिए बुलाकर की पिटाई बाइक में भी तोड़फोड़

बिलासपुर। छात्रों के बीच कुछ दिन पहले हुए विवाद के बाद आपस में समझौते के लिए बुलाकर मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की शिकायत की है। दोनाें पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा के मौसाजी होंड के पीछे मेघदूत कालोन में रहने वाले राज पाली छात्र हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार की रात नौ बजे वह रिवर व्यू के पास खड़ा था। इसी दौरान वहां पर राहुल चौधरी आया। उसने पूर्व में हुए विवाद को लेकर समझौते की बात कही। इसी मामले में बातचीत के लिए वह राज को लेकर नगर निगम आफिस के पास लेकर गया। वहां पर राहुल और उसके दोस्त बंटी बोले ने छात्र की पिटाई कर दी। साथ ही उनकी बाइक को तोड़ दिया। वहीं, गांधी चौक के पास रहने वाले लक्की चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार की रात वह जरहाभाठा से निगम आफिस की ओर आ रहा था। निगम आफिस के पास राज पाली और उसके दोस्त ने रोककर मोबाइल पर हुए बातचीत को लेकर गाली-गलौज की। इसका विराेध करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। मारपीट के दौरान उनके गले से सोने की चेन गिर गया। दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।