मुख्य समाचार
योग दिवस पर मुरैना में किया गया योग जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी व बच्चे महिलाएं हुई शामिल।
मुरैना अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में मुरैना शहर के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जन प्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। स्कूली बच्चों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। कार्यक्रम प्रात: 6:10 से विधिवत शुरु हो गया। पहले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहित अन्य का लाइव वाचन हुआ तथा उसके बाद योग किया गया। इसमें योग की सभी क्रियाओं को विधिवत रुप से कराया गया। इस मौके पर मंत्री रघुराज कंषाना व पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह सहित, आईजी सुशांत सक्सैना, कलेक्टर अंकित अष्ठाना व एसपी शेलेन्द्र सिंह चौहान सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे व उनके शिक्षकों सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता व महिला अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
