मुख्य समाचार
थाना सरायछीला पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में फरार 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिह चौहान मार्गदर्शन मे सम्पति संबधी अपराधों में बरामदगी एव आरोपीगणो की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है। मृगपुरा यहकि दिनांक 27/10/22 को फरियादी कप्तान पाठक नि फाटक का पुरा मोजा ने रिपोर्ट की कि मेरी भूमि सर्वे क्र 1413, 1799,1800 बीहङ वाले खेत में खड़ी सरसो को गाँव के 4-5 लोग चोरी से काटकर ले गये उक्त रिपोर्ट पर से अप.क्र. 41 / 23 धारा 379 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था यहकि दिनांक 19.06.23 को मुखबिर की सूचना पर से अपराध मे फरार 04 आरोपी गणों को उनके घर ग्राम फाटक का पुरा मृगपुरा को गिरफ्तार कर चोरी हुई सरसो के वेचे हुए रूपये जब्त कर आरोपी को न्यायालय मुरैना पेश किया गया उक् त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायछौला उनि जयपाल सिह गुर्जर एवं उनकी टीम प्र. आर. 408 मुनेन्द्र सिह, आर. 876 प्रवीण मलिक, आर 397 विष्णु की सराहनीय भूमिका रही।
