उत्तरप्रदेश
जोशी ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 51 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
जोशी ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश,आगरा के तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर शुक्रवार को टीला जोशियांन मोती कटरा सब्ज़ी मंडी पर आयोजित किया गया

आगरा। जोशी ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश,आगरा के तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर शुक्रवार को टीला जोशियांन मोती कटरा सब्ज़ी मंडी पर आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि रमेश चंद शर्मा प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, सुरेश चंद्र जोशी अध्यक्ष जिला मथुरा, प्रवीण शर्मा अध्यक्ष जिला एटा, रमेश चंद शर्मा जूनियर व् जितेंद्र कुमार मथुरा, विजय शर्मा प्रभारी ब्रज प्रदेश, दिगंबर लाल मंडल प्रभारी आगरा, प्रदीप शर्मा मंडल प्रभारी अलीगढ़ ने भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्वलित व् माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया और सभी अतिथियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा “रक्तदान, महादान व् जीवनदान हैं। जोशी ब्राह्मण महासभा द्वारा सभी अतिथियों को संस्था द्वारा पटका व् मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में 51 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों का इस दौरान जिलाध्यक्ष सूरज शर्मा, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला महासचिव दीपक पचौरी, जिला महामंत्री, सत्तो शर्मा, जिला मंत्री पीयूष जोशी, जिला सचिव अभिषेक जोशी, जिला सचिव ग्रामीण रोहित जोशी, जिला कोषाध्यक्ष अनिकेत पाराशर, जिला संरक्षक अजय दत्त, जिला आई टी सेल प्रभारी रजत जोशी, जिला मीडिया प्रभारी मनीष जोशी इत्यादि कार्यकारणी के सदस्यों ने इस नेक काज़ के लिए सभी का धन्यवाद कर सार्टिफिकेट व् प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सन्मानित किया।