ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
मनोरंजन

मीका सिंह संग शादी को आकांक्षा पुरी ने बताया फेक शो में एंट्री लेते ही खुद को कहा सिंगल

टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बाॅस के हर सीजन को लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं बिग बाॅस ओटीटी को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला था। हाल ही में बिग बाॅस ओटीटी के दूसरे सीजन का आगाज हुआ है। ग्रैंड प्रीमियर के साथ इस शो की शुरुआत हो चुकी है। इस बार कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में काफी दिलचस्प नाम शामिल हैं। वहीं आकांक्षा पूरी भी बिग बाॅस के घर में कैद हो चुकी हैं। एक्ट्रेस भले ही फिल्मों और टीवी शोज में नजर नहीं आ रही हों, लेकिन वे चर्चा में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बीते साल वे मीका सिंह संग अपने स्वयंवर को लेकर काफी सुर्खियों में थीं।

मीका सिंह का स्वयंवर था फेक?

बता दें कि आकांक्षा पुरी का रिलेशन काफी कन्फ्यूज रहा है। लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि वे सिंगल हैं या किसी के साथ कमिटेड हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद ही शो में आते से ही इस बात को साफ कर दिया है। वे पूरी तरह से सिंगल हैं और सिर्फ अपने काम के साथ ही डेट कर रही हैं। इस बात से ये साफ हो गया है कि कि वे मीका सिंह के साथ सारे रिश्ते तोड़ चुकी हैं और वे सिंगल हैं। सभी जानते हैं कि बीते साल मीका दी वोटी शो के नाम पर मीका सिंह ने स्वयंवर रचा था। इस शो में आकांक्षा पुरी ने भी हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं वे इस शो की विनर भी रही थीं।

आकांक्षा ने खुद को बताया सिंगल

मीका सिंह ने उस शो में आकांक्षा को अपना हमसफर चुना था। लेकिन दोनों ने शादी नहीं की बल्कि काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया। दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता रहा। मीडिया ने कई बार दोनों से सवाल किए कि आखिर वे कब शादी कर रहे हैं। लेकिन कभी भी कपल ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की। अब बिग बाॅस ओटीटी पर एंट्री लेते ही उन्होंने साफ कर दिया कि वे सिंगल हैं। वहीं बिग बाॅस ओटीटी की बात करें तो 17 जून से शो का प्रीमियर हो चुका है। ये प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रात 9 बजे स्ट्रीम किया गया। जियो सिनेमा दर्शकों के लिए एकदम फ्री है।

Related Articles

Back to top button