मुख्य समाचार
परिवार परामर्श केन्द्र की सलाह पर फिर एक हुए 06 जोड़े एडवोकेट राजीव शर्मा महिला थाना प्रभारी शिवानी जादौन ने किया सम्मानित।
मुरैना शहर में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में आज कुछ 35 प्रकरण आऐ जिनके 06 प्रकरणों में राजीनामा हुआ 10 प्रकरण समाप्त हुऐ 01 एकपारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया। पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया एडवोकेट राजीव शर्मा शशी अग्रवाल थाना प्रभारी शिवानी जादौन आरक्षक प्रतिभा दिनकर की सराहनीय भूमिका रही टूटे हुऐ परिवार को फिर से मिलाया।
