मुख्य समाचार
बानमोर: रफ्तार का कहर ट्रक चालक ने 03 दर्जन से अधिक भेड़ों में मारी टक्कर 20 भेड़ों की मौत।
बानमोर अपने घर भगीथा का पुरा से 3 दर्जन से अधिक भेड़ों को सड़क पार कर बामोर गांव छोटी रेलवे स्टेशन के पास मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रहे एक डंपर ट्रक चालक द्वारा उन्हें टक्कर मार दी जिस कारण 20 से अधिक भैड़ों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । चरवाहे मातादीन खटीक द्वारा जिसकी बानमौर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। चरवाहे मातादीन खटीक ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी भेड़ों को जंगल में चराने के लिए ले जाया करता था। बुधवार की सुबह 10:00 बजे वह जैसे ही अपने घर भगीथा का पुरा से पेड़ों को सड़क पार करा रहा था कि अचानक मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रहे ट्रक चालक द्वारा उन में टक्कर मार दी जिस कारण उसकी 2 दर्जन भेडौ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बानमोर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है
