मुख्य समाचार
ग्वालियर, सीवर चेंबर में सफाई करने उतरे दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत।
ग्वालियर, वार्ड 16 रेशम मिल पुरानी लाइन स्थित पानी की पानी की टंकी के पास सीवर में सफाई कर रहे दो सफाई कर्मियों की सीवर चेंबर में निकली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। दोनों मृतकों के शवों को इस मौत का कुआ बने सीवर चेंबर से निकाल लिया गया है। मृतकों के नाम विक्रम व अमन बताए गए है। इस दर्दनाक हादसे के बाद वार्ड 16 रेशम मिल क्षेत्र में दुःख एवं चिंता का वातावरण निर्मित हो गया है। घटना के एक घण्टे बाद तक यहां नगर निगम या जिला प्रशासन का कोई जिम्मेदार अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। काफी देर बाद अफसरों ने पहुँच कर फ़ार्मेल्टी पूरी की। हादसे के बाद यहां सबसे पहले पहुँचने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा थे।
