मुख्य समाचार
धौलपुर। बाड़ी राजस्थान के छात्र अभिषेक परमार सुपुत्र बिहारी सिंह परमार ने नीट परीक्षा में मारी बाजी अव्वल अंकों से हुऐ उत्तीर्ण गांव व परिवार में खुशी की लहर बधाईयों का लगा तांता।
धौलपुर: बाड़ी राजस्थान के छात्र अभिषेक सिंह परमार सुपुत्र बिहारी सिंह परमार व नारायण सिंह सिकरवार के भतीजे ने नीट परीक्षा में अव्वल अंकों से उत्तीर्ण होकर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है 666 अंक प्राप्त किए 3449 रेंक हासिल की हैं बाड़ी तेहसील में खुशी की लहर व्याप्त है उनके शुभचिंतक बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं नीट परीक्षा में अभिषेक का सफल होना गौरव की बात है
