मुख्य समाचार
थाना पोरसा पुलिस द्वारा हत्या के मामले में फरार 5 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया ।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना पोरसा के अपराध क्रमांक 512 / 22 धारा 302.34 ता0हि0 में फरार ईनामी आरोपी को पकड़ने के संबंध में लगातार निर्देश प्राप्त हो रहे थे जिस पर से थाना पोरसा द्वारा हत्या के अपराध में दिनांक 12/06/23 को जरिये मुखबिर से सूचना मिलने पर पचपेड़ा के पास से हत्या के अपराध के ईनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे दिनांक 12.06.23 को न्यायालय अम्बाह में पेश किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण योगदान थाना प्रभारी उप निरी0 रविप्रताप सिंह गुर्जर, उनि० दुर्गेश भदौरिया, सउनि कमलेश कुमार सउनि टीडीएस भदौरिया, प्र०आर० नीरज सिंह तोमर, आर0 330 गोविंद भदौरिया, आर0 404 नरेन्द्र सिंह भदौरिया, आर0 1312 शिवम यादव, आर० 977 पुष्पेन्द्र तोमर, आर0 768 प्रदीप लोधी, आर0 1060 सतीश आर० नरेन्द्र सिंह राजावत आर0 प्रमोद कुशवाह चालक 185 मनोज की अहम भूमिका रही।
