ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मुख्य समाचार

थाना सिटी कोतवाली मुरैना के द्वारा चोरी की सात मोटर साईकिल के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मुरैना: पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा शहर में लगातार हो रही वाहनों की चोरियों को रोकने एवं वाहन चोरो के विरुद्ध एवं बिना नम्बर की मोटर साईकिल से चलने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित गया था। उक्त आदेश का पालन करते हुए थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली योगेन्द्र सिंह जादौन को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था थाना कोतवाली स्तर पर एक टीम गठित की गयी दिनांक 12.06.2023 को थाने से फोर्स को एक टीम के रूप मे शहर में वाहनों की चोरी करने वाले वाहन चोरों पर निगरानी करने हेतु रवाना किया गया था. दौराने भ्रमण करता हुआ माधपुरा की पुलिया पर पहुॅचा जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का माधौपुरा की पुलिया पर चोरी की मोटर साईकिल लिये खड़ा है, बाद टीम को जरिये वायरलेस सेट से फोर्स को बुलवाया गया। बाद मुखबिर की सूचना से अवगत कराया. बाद मुखबिर के बताये स्थान माधौपुरा में पहुँचा तो एक प्रेशन एक्स प्रो सिल्वर रंग मोटर साईकिल काले रंग की लिये खड़ा था जो पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर मोटर साईकिल को चालू करके बैठकर भागने लगा, संदेह होने पर हमराही फोर्स की मदद से उपरोक्त मोटर साईकिल वाले लड़को को घेरकर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम निवासी तुल्सीपुरा मुरैना का होना बताया, मोटर साईकिल के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो कोई कागजात ना होना बताया मोटर साईकिल अपने साथी निवासी ग्राम जारह हाल आमपुरा मुरैना के साथ मिलकर मोटर साईकिल चोरी करना बताया, बाद आरोपी के कब्जे से अपराध क्रमांक 577/2023 पारा 379 ताहि की मोटर साईकिल जप्त की गयी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे हिकमत अमली से पूछताछ की गयी तो अपने साथी निवासी आमपुरा के साथ मिलकर 07 मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया जिसमे से 06 मोटर साईकिल अपने साथी के साथ छिपाकर रख देना बताया बाद आरोपी के साथी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकिल जप्त की गयी है। जो विभिन्न थानो से चोरी की गयी है। जप्त सुदा मशरूकाः- 1. साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नम्बर की जिसका चैसिस नम्बर MDHAW131NGG07571 तथा इंजन नम्बर HA11LMNGG11842 2. मोटर साईकिल tvar साईन ब्लैक कलर की बिना नम्बर की जिसका चैसिस नम्बर ME4JC655FH7058744 तथा इंजन नम्बर JC65E71185156 3. पेशन एक्सप्रो मोटर साईकिल चैसिस क्रमाक MBLJA12AEDGG00826 इंजन क्रमाक 2ABDJ03217 4. पेशन प्रो ब्लू चेसिस नम्बर MBLHAIOEWB5533180 इंजन नम्बर HA10DBHH34618 5. अपाचे 160 ब्लू कलर की चैसिस नम्बर MD63489812F02300 तथा इंजन नम्बर: BE4F12601930 बिना नम्बर की 6. एक मोटर साईकिल हीरो स्पेलेण्डर ब्लैक कलर की चैसिस नम्बर MBLHA1043EHD13308 तथा इंजन नम्बर HADELEHD43677 7. एक स्कूटी काले रंग की बिना नम्बर की डेसटिनी 125 इंधन व चैसिस नम्बर घिसा हुआ है। उल्लेखनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली योगेन्द्र सिंह जादौन उनि इन्द्रदेव पाण्डेय, उनि बलवीर सिंह प्र.आर. 139 जगमोहन थापक प्र.आर. संतोष कटारे प्र.आर.547 अनिल दोहरे, प्र.आर.855 सत्यवीर सिंह आर. 612 शिवप्रताप सिंह आर.07 रविन्द्र कुमार. आर. 196 अवधेश सिंह की अहिम भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button