मुख्य समाचार
अन्तर्राज्यीय लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस ने किया 2022 की लूट का खुलासा – आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दो बाइक, एक मोबाइल, एक सोने का मंगल सूत्र, एक 315 बोर का कट्टा व दो कारतूस तथा नगदी बरामद ।
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भिण्ड पुलिस द्वारा लगातार सम्पत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर अज्ञात चोरी व लूट की घटनाओं का खुलासा किया जाकर आरोपियो को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी कडी में थाना ऊमरी मे वर्ष 2022 में एक अपाचे मोटर सायकल सवार चार अज्ञात आरोपियों द्वारा की गई लूट की घटना मे संलिप्त आरोपियों को पकडकर लूट की घटना का खुलासा किया गया। 19 मई 22 को दोपहर 3.30 बजे के लगभग फरियादी देवेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी ग्राम बिहार थाना विठोली जिला इटावा की मोटर सायकल स्पेण्लडर प्रो 75 एएल 6440 को किनोठा बझाई रोड ऊमरी के पास एक अपाचे मोटर सायकल सवार चार लड़कों द्वारा ओवर टेक करके गाड़ी को रोका तथा कट्टा सीने पर लगाकर फरियादी का रियलमी कम्पनी का मोबाइल, 13 हजार रुपये नगदी, स्पेण्डर मोटरसायकल तथा फरियादी की दादी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया था तथा अपाचे व स्पेण्लडर मोटर पर सवार होकर लूटेर कनावर रोड की तरफ भाग गये थे फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना ऊमरी में अज्ञात चार आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र. 126/22 धारा 394 भादवि 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात लूट के मामलों मे पतारसी हेतु एक टीम का गठन किया तथा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दस-दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। टीम द्वारा तकनीकी की मदद तथा सक्रिय मुखबिर तंत्र की सहायता से अज्ञात आरोपियों की तलाश के हर सम्भव प्रयास प्रारम्भ किये जगह जगह दविश दी जाकर आरोपियों की घेराबंदी की इन्ही प्रयासों के तहत बीते रविवार को पाण्डरी टेंहनगुर रोड रपटा के पास से एक आरोपी को पकड़ा आरोपी से पूछताछ पर आरोपी के बतायेनुसार लूटी गई एक काले रंग की स्पेण्डर प्रो गाडी, 3600 रुपये नगदी, एक सोने का मंगलसूत्र तथा घटना में इस्तमाल की गई काले रंग की अपाचे मोटर सायकल, 315 बोरका देशी कट्टा वदो जिन्दा राउण्ड बरामद किये गये। आरोपी से पूछताछ पर आरोपी ने घटना मे सम्मिलित तीन अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया गया तथा लूट गये मोबाइल को भिण्ड के एक लड़के को बेचना बताया आरोपी के बताये अनुसार लूटे गये मोबाइल को बरामद किया गया तथा खरीदने वाले लड़के के विरुद्ध कार्यवाही कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अवैध हथियार रखने, चोरी करने तथा इटावा में लूट करने के पूर्व से 06 अपराध पंजीबद्ध है। एक आरोपी वर्तमान में इटावा जेल तथा एक आरोपी ग्वालियर सेण्ट्रल जेल में निरूद्ध है। एक आरोपी फरार है। उक्ततीनो फरार आरोपियो पर थाना कोतवाली देहात तथा जिला इटावा उ0प्र0, जिला ग्वालियर में चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने व मारपीट करने संबंधी सात सात अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर आरोपियों ने 2 मई 22 को दोपहर के समय इटावा स्थित लॉइन सफारी के पास से अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया जिस पर इटावा पुलिस से जानकारी लेने पर इटावा पुलिस ने बताया कि उक्त दिनांक को अपाचे मोटरसायकल सवार चार अज्ञात लड़कों ने एक मोटर सायकल सवार को ओवर टेक कर गाड़ी को रोका और कट्टा अडा कर उसकी मोटर सायकल तथा सोने की चैन लूट ली तथा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाईन इटावा (उ0प्र0) मे अपराध क्र. 177/ 22 धारा 394,506,504 भादवि का पंजीबद्ध किया था जिसकी सूचना थाना सिविल लाईन पुलिस जिला इटावा को दी गई है। पकड़े गये आरोपी स्पोर्ट मोटर सायकलों पर राइडिंग के शौकीन है जो सुनसान रोड का चयन कर मोटर सायकल सवारों को रोककर अवैध हथियारों से डराकर लूट की बारदातों को अंजाम देते है साथी ही भिण्ड तथा आस पास के जिलों में उक्त तरीकों से हुई लूट की बारदातों के संबध जानकारी एकत्रित कर आरोपियो से विस्तृत पूछताछ जारी है। लूट की बारदात का खुलासा कर लूटा गया मशरूका बरामद करने मे ये टीम की सराहनीय भूमिका रही निरी. रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी ऊमरी, उनि शिव प्रताप सिंह, उनि दीपेन्द्र यादव, उनि अतुल भदौरिया, उनि वैभव तोमर, उनि मलखान सिंह परिहार, सउनि सत्यवीर सिंह, आर. 176 राहुल राजावत, आर. 309 अभिषेक यादव, आर. 1087 प्रदीप तोमर, आर. 485 राहुल तोमर, आर. 89 राहुल सिकरवार, आर. 1373 दीपक राजावत, तथा सायवर सेल टीम भिण्ड प्रमुख रहे। 11 बीएचडी-08
