मुख्य समाचार
हिंदवी स्वराज के स्थापना के 350 बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विशाल चल समारोह – श्याम प्रजापति होंगे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता
( दिनेश सिंह सिकरवार ) मुरैना - छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा अपनी न्याय प्रियता , सुचिता एवं स्व के आधार पर राज्य की स्थापना आज से 350 वर्ष पहले स्थापित की थी । उन्होंने भारतवर्ष में विदेशी आक्रांताओं के आक्रमण एवं अत्याचारों से त्रस्त भारतीय समाज में आत्मबल बढ़ाने के लिए दृढ़ता पूर्वक आक्रांत से लोहा लेने के लिए जनमानस को एकत्र किया। जिस प्रकार से भगवान राम ने अत्याचारी राक्षसों के नाश के लिए वनवासी बंधुओं के सहयोग से रावण पर विजय प्राप्त की उसी प्रकार आम जन को एकत्रित कर शिवाजी महाराज ने मुगलों पर विजय प्राप्त की एवं स्वराज्य की स्थापना की। हिंदवी स्वराज्य की स्थापना के 350 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत वर्ष में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। इसी तारतम्य मुरैना में भी विशाल चल समारोह एवं सभा का आयोजन किया जा रहा है । सभा के मुख्य वक्ता भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी श्री श्याम प्रजापति है जो वर्तमान में भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय सह सचिव है । दिनांक 11 जून रविवार को दोपहर 3 बजे से जीवाजी गंज स्थित राम जानकी मंदिर से निकाला जाएगा । इस चल समारोह में नगर के सभी सामाजिक संगठन , धार्मिक संगठन, व्यवसायिक संगठन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले हैं । छत्रपति शिवाजी की झांकी के साथ नगर के नागरिक, माताएं बहनें बड़े हर्ष के साथ इस यात्रा में सम्मिलित होने वाले हैं । आयोजन समिति द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि इस समारोह में सपरिवार सम्मिलित हो एवं संपूर्ण समाज को सशक्त बनाने के प्रयास में सहभागी बने। समिति ने चल समारोह के रास्ते में स्वागत व्यवस्था करने हेतु विशेष आग्रह किया है।
