मुख्य समाचार
नाती के जन्मदिन पर बरिष्ठ पत्रकार की स्नेह प्रेम भरी भावुक पंक्तियां।
मुरैना: तुमसे है मेरे चेहरे पर हँसी तुमसे से ही मुझे मिलती खुशी तुमसे ही रहती मुझे आशा तुम्हारे प्रेम से पाता मन की अभिलाषा तुम्ही मेरे जीवन की पहचान हो ! तुम्हीं मेरे पुण्यों का परिणाम हो ! तुम्ही से तो घर पे रौनक, हमेशा अपने नन्हे घरौंदे की तुम जान हो ! मेरा घर है एक मंदिर और तुम्ही मेरे मंदिर के एक ही कन्हैया जीवन की बहती धारा में तुम्हीं नाव के अब बनोगे खिवैय्या ! कठिन समय पर मत घबराना बेटा नबीन ! ख़याल अपना,मेरे लिए रखना बेटा नबीन ! दुनिया से खतरनाक काँटों से , हमेशा सावधान रहना बेटा ! जीवन का सन्देश देतीं इन्ही पंक्तियों के साथ तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं... आपका बाबा केशब पंडित जी पुष्पॉजली ब्यूरौ चम्बल मुरैना
