RBI ने बैंकों दी RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति जानिए इसके फायदे

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून को एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि RBI ने बैंकों को RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की इजाजत देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बैंकों की तरफ से जारी किए जाने वाले RuPay डेबिट और क्रेडिट कार्ड की विदेश में स्वीकार्यता बढ़ रही है। इसके जारी होने से विदेश जाने वाले भारतीय लोगों को पेमेंट का एक नया ऑप्शन मिलेगा और वे Rupay Prepaid Forex Card के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि अभी रूपे कार्ड सिर्फ देश के अंदर इस्तेमाल किये जा सकते हैं। विदेश में इसका इस्तेमाल सिर्फ उन देशों में किया जा सकता है, जिनका इसके लिए इंडिया से समझौता है।
आपके बता दें कि एनपीसीआई देश में रिटेल पेमेंट सिस्टम के लिए जिम्मेदार है। RBI और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) सालों से एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम बनाने की कोशिश में जुटे हैं। इसी के तहत रूपे कार्ड्स को लॉन्च किया गया था ताकि डिजिटल पेमेंट और इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा दिया जा सके। रूपे ने पिछले सात साल में कई तरह के कार्ड जारी किए हैं। ये लोगों की अलग-अलग तरह की जरूरतें पूरी करते हैं।